नगर पंचायत से सेवानिवृत कर्मचारी की पत्नी 18 माह से पेंशन के लिए भटक रही

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अप्रैल 2022, श्रीमति सोमती बाई के पति स्वं. शंकर लाल डोंगसरे के नगर परिषद में कार्यरत थे और उनके सेवा निवृत होने के बाद उन्हें पेंशन मिल रही थी। किन्तु 26.11.2020 को पति की मृत्यु होने के बाद से बुजुर्ग महिला को पेंशन नहीं मिल रही है। वे लगातार नगर परिषद के चक्कर काट रही है तब भी उनके प्रकरण का कोई निराकरण नहीं होने से परेशान है। पिछले 18 माह से वे मांगे जाने वाले दस्तावेज लेकर नगर परिषद के चक्कर काट रही है तब भी उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है।

पति की मृत्यु के बाद वे नियमानुसार आवेदन नगर परिषद को दे चुकी है। प्रस्तुत आवेदन पत्र अनुसार उनके पति शंकर लाल डोंगसरे जो कि प्लम्बर पद पर कार्यरत थे जिनकी अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने उपरांत दिनांक 31.01.202001 को सेवा निवृत्त किया गया था जिनको पेंशन प्राप्त होती थी । स्व. शंकर लाल डोगसरे की मृत्यु दिनांक 26.11.2020 को होने उपरांत उनकी पत्नि श्रीमति सोमती बाई द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र अनुसार पेंशन राशि का भुगतान श्रीमति सोमती बाई पत्नि स्वं. शंकर लाल डोगसरे को किया जाना है, जो कि सेवा पुस्तिका अनुसार नामिनी है। परन्तु उनके खाते में पेंशन राशि नहीं आ रही है जिस कारण वे आर्थिक रूप से परेशान है तथा बार-बार कार्यालय के चक्कर काट रही है।

इस सम्बन्ध में नगर परिषद द्वारा आयुक्त भोपाल को पत्र प्रेषित किए जाने की कार्यवाही फरवरी 2021, में की गई थी इसके उपरांत जनवरी 2022 में नगर परिषद द्वारा स्मरण पत्र आयुक्त कार्यालय भोपाल को भेजा गया, तब भी अब तक बुजुर्ग महिला को पेंशन नहीं मिल पा रही है। पीड़ित बुजुर्ग महिला ने जिला कलेक्टर महोदय और नगर परिषद अध्यक्ष से अनुरोधपूर्वक मांग की है कि वे उसकी इस छोटी सी समस्या का निराकरण करवाए ताकि उसे इस अवस्था में आर्थिक संकट से मुक्ति मिल सके।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000