12वीं में सामिया और दसवीं में आसिफ ने किया जिले को गौरवान्वित

Listen to this article

जिले के टॉपर दोनों विद्यार्थी सरस्वती विद्यालय के हैं छात्र

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अप्रैल 2022, (प्रकाश मिश्रा) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी का एकतरफा दबदबा रहा। डिंडोरी जिले के हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम कक्षा बारहवीं की छात्रा कुमारी सामिया सिद्दीगी मां साना परवीन, पिता असगर सिद्धगीअध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी डिण्डोरी (पत्रकार ) ने बायोलॉजी (विज्ञान समूह) में 475/ 500 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। सामिया ने सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ परीक्षा पास कर सामिया ने अपने विद्यालय और अभिभावकों का गौरव बढ़ाया है।

हाई स्कूल में आसिफ ने किया जिले में टॉप

इसी प्रकार हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम 2022 में सरस्वती हाई स्कूल डिंडोरी के छात्र आसिम खान पिता शहजाद खान, अधिवक्ता डिण्डोरी के द्वारा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में संयुक्त रूप से तीन छात्र प्रवीण कुमार चौहान सरस्वती हाई स्कूल डिंडोरी, अनुग्रह मानिकपुरी अमर ज्योति हाई स्कूल अमरपुर एवं अमोल राय मदर टेरेसा डिंडोरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं।

विद्यालय ने किया छात्र-छात्राओं का सम्मान

 

स्थानीय सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल इमेज 10वीं एवं 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय परिवार ने सम्मान समारोह आयोजित करते हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित किया प्रशासन विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

प्रेस क्लब ने किया जिले की गौरव सामिया को सम्मानित

हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पर प्रवेश सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाली जिले की बेटी सामिया सिद्दीकी को प्रेस क्लब डिंडोरी ने पत्रकार भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि सामिया पत्रकार साथी एवं बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी की बेटी है। प्रेस क्लब से जुडे समस्त पत्रकार साथियों ने
सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000