नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्र अमरपुर में 88 छात्र रहे अनुपस्थिति
देव सिंह भारती
80 स्थान के लिए 6094 छात्रों ने भरा था फार्म 2000 परीक्षा में अनुपस्थित रहे
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 30 अप्रैल 2022, जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्र रानी अवंती बाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अमरपुर में जमा आवेदन अनुसार 298 हिंदी माध्यम एवं 02 अंग्रेजी माध्यम कुल 300 छात्रों की बैठक व्यवस्था हेतु 12 कक्षों का प्रयोग किया गया था। परीक्षा में हिंदी माध्यम की 88 छात्र अनुपस्थिति रहे।
प्रत्येक कक्षों में 2 पर्यावेक्षकों को नियुक्त किया गया था। इस प्रकार परीक्षा चाक चौबंद एवं शांतिपूर्ण तरीके से संम्पन्न कराया गया। अंग्रेजी माध्यम का 1 छात्र दिलीप कुमार पिता चंद्र सिंह प्राथमिक शाला छिलछिला जलेगांव जिसका शाला में आवेदन के समय शिक्षक द्वारा शायद माध्यम में अंग्रेजी भरा गया होगा। जिस वजह से उसे अंग्रेजी का सेट दिया गया। क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार से त्रुटि सुधार करने का अधिकार केंद्राध्यक्ष को भी नहीं हैं। इस पूरे अमरपुर ब्लाक में 4 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की गई हैं। परंतु छात्रों को नजदीकी परीक्षा केंद्र की अपेक्षा अधिक दूरी पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए, जिससे छोटे मासूम छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शायद इतना अधिक अनुपस्थिति का भी यही कारण हो सकता हैं।