भूमिपूजन के 3 माह बाद भी शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य वार्ड 13
भूमि पूजन कर गायब हो गए नेता
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मई 2022, आमजन को झुनझुना पकड़ाने में जनप्रतिनिधि कोई कसर नहीं छोड़ते मामला चाहे गावों का हो या फिर जिला मुख्यालय का, नेता जनता को मूर्ख बनाने से बाज नहीं आ रहे। विकास के नाम पर भूमिपूजन करवा कर सिर्फ दिखावा किया जाता है और फिर नेताओ को सुध ही नहीं रहती की काम भी होना है।
ऐसा ही मामला इन दिनों चर्चा में है जहां स्थानीय पार्षद द्वारा वार्ड क्रमांक 13 पुरानी डिंडोरी में नमामि आटोमोबाइल्स से भुवन के घर तक सीसी रोड निर्माण लागत 5.77 लाख रुपए का भूमि पूजन केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के द्वारा 1 फरवरी 2022 को करवाया गया था, भूमिपूजन का पत्थर आज भी तमाम सम्मनियो का नाम ले लेकर लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। किन्तु नगर परिषद द्वारा तीन माह बीतने के बाद भी यहां कार्य शुरू तक नहीं किया गया।
वार्डवासीयो का इस मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। निर्माण कार्य अभी आरम्भ भी नही हुआ
वही नेता विकास का ढिंढोरा पीटने में कोई कमी नही कर रहे हैं। वार्ड की जनता का नेताओ से सवाल है कि यह भूमि पूजन इसी पंच वर्षीय में निर्माण करवाने के लिए करवाया गया है वार्डवासियों को अगली परिषद चुने जाने तक का इंतजार करना होगा?