पंचायत नुनखान में महिला रोजगार सहायक की मनमानी, PM आवास के बैगा हितग्राही से हड़प लिए 20 हजार
PM आवास अधूरा होने के कारण राशन भी करवा दिया बंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मई 2022, (प्रकाश मिश्रा)-डिंडौरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत नुनखान में आये दिन नए नए घपले घोटाले सामने आ रहे है। ग्राम पंचायत की महिला रोजगार सहायक ने तो हद ही कर दी, पीड़ित गरीब बैगा आदिवासी नरेश मरावी ने बताया कि प्रधान मंत्री आवास बनवाने के नाम से 20 हजार रु ले लिए बावजूद इसके लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी आवास पूरा नहीं बन पाया।
2017 में स्वीकृत हुए आवास की दो किस्ते बैगा परिवार को प्राप्त हुई थी जिसमें से ₹20000 की राशि आवास बनवाने के नाम पर पहले तो रोजगार सहायक ने ले ली बाकी बची राशि किसी स्थानीय ठेकेदार को दिलवा दी गई। इस राशि से आवास की कुछ दीवार उठाने का काम हुआ किंतु उसके बाद नरेश को अगली किस्त नहीं मिल पाई जिसके चलते धीरे-धीरे आधा अधूरा बना प्रधानमंत्री आवास खंडहर के रूप में तब्दील होता गया थक हार कर नरेश ने टूटी हुई दीवारों को एक बार फिर से अपनी मेहनत मजदूरी से ईंटों की कच्ची जुड़ाई कर गोबर से पोतकर उसे रहने लायक बनाने का प्रयास कर रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों की बदनीयती की वजह से मजदूर बैगा परिवार झोपड़ी में रहने को मजबूर है।
हालत ये हैं कि प्रधान मंत्री आवास को पक्का बनाया जाना था लेकिन यह आवास देख कर स्वयं अंदाजा लगा लेंगे की सरकार की महत्वपूर्ण योजना को जिम्मेदार कैसे पलीता लगा रहे है। प्रधान मंत्री आवास कच्चा बनाया जा रहा है। अब pm आवास अधूरे होने के कारण गरीब बैगा का सोसायटी से राशन भी बन्द करवा दिया गया है। जिसके कारण नरेश बैगा जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। अब इसे मजबूरी बस महंगे दामो में बाजार से राशन खरीदना पड़ रहा है। पीड़ित हितग्राही अब भी जिला प्रशासन के आला अधिकारियों न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं। ग्रामीणों ने ऐसे रिश्वतखोर रोजगार सहायक के ख़िलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।