
चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार
गनी खान:
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मई 2022, करंजिया दिनांक 30/4/22 को फरियादी इतवारी सिंग के घर ग्राम कुतरी से उसकी बाइक MP52 MD8596 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाना करंजिया में लिखाई गई थी। जिस पर थाना प्रभारी करंजिया द्वारा अपराध पंजीयन कर पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी एस डी ओ पी महोदय डिंडोरी के मार्गदर्शन में अपनी टीम के साथ विवेचना करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी सुरेंद्र परस्ते को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
टीम में थाना प्रभारी करंजिया निरीक्षक हरिशंकर तिवारी उप निरी टेकाम यादव प्र आर रविंद्र आर सत्यनारायण विनोद रामनंदन टेकसिंग रुक्मन शामिल रहे।