
सी एम राईज स्कूल की तैयारियों को लेकर सहायक आयुक्त ने ली बैठक
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 15 मई 2022, सी एम राईज विद्यालय की तैयारी के संबंध में संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त द्वारा रानी अवंती बाई उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में ब्लाक के सभी प्रार्चाय एवं छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली गई।
जानकारी दी गई कि 16 जून 2022 से स्कूल का शुभारंभ किया जाना हैं। बतलाया गया कि पुराने क्षतिग्रस्त भवनों को डिसमेंटल कर नए भवन का निर्माण किया जाना हैं। जिन पुराने भवनों में छात्रों को वितरण करने वाली 25 सायकिल कबाड़ के रूप में वर्षों से रखे हुए थे। जिन्हें बाहर निकाला गया। साथ ही वहीं पर खेलकूद की कुछ सामग्री भी अनुपयोगी रूप में रखी हुई हैं। भवन के कक्ष खोले जाने पर और भी शासकीय कबाड़ निकलने की संभावना हैं।
इस प्रकार शासकीय संपत्ति की सुरक्षा भी नहीं की जा रही हैं। जब मुख्यालय में इस तरह की स्थिति हैं तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में क्या होगा। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं। सायकिलो को कहां ले जाया जाएगा इसकी भी जानकारी अभी नहीं दी जा रही हैं।