सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर बदलवाकर बंद करवा दी गई शिकायत

Listen to this article

भ्रष्टाचारी शासन के सिस्टम को दे रहे चुनौती

शिकायतकर्ता की जगह पंचायत के मेट का मोबाइल नम्बर हुआ दर्ज

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 17 मई 2022, जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, समनापुर के समाजसेवी मदन मोहन राय ने जनपद पंचायत के अधिकारियों, सरपंच व सचिव के द्वारा मिलीभगत कर सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत का निराकरण बता कर शिकायते बंद करवाए जाने की शिकायत कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।

मदन मोहन राय के अनुसार उन्होंने ग्राम पंचायत भवन से स्टेट बैंक तक व बाजार चौक तक स्वीकृत नाली निर्माण के दोनों कार्य किए बिना ही लगभग रुपए 9.50 आहरण कर लिए गए। इसी तरह स्टाप डैम निर्माण की राशि भी पंचायत प्रतिनिधि और कर्मचारियों द्वारा आहरित कर ली गई। जिसकी शिकायत उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई थी जिनका कोई भी निराकरण जनपद द्वारा करवाया गया न ही मामले की जांच हुई। साठगांठ और साजिश कर तीन में से दो शिकायतों को निराकरण कर बंद करवा दिया गया है। जबकि तीसरी शिकायत में भी वर्तमान में ग्राम पंचायत के मेट अजय ठाकुर का मोबाइल दर्ज है।

शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर बदलवाने की साजिश, किसने की?

CM हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतकर्ताओ का मोबाइल नंबर बदल कैसे गया और इस साजिश ने कौन शामिल है इसकी जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए मदन राय ने उनके द्वारा निर्माण कार्य में फर्जीवाड़ा कर राशि आहरण किए जाने की जांच करवाने और दोषियों पर कार्यवाही की मांग जनसुनवाई में आवेदन देकर की है।

मामला अत्यधिक गंभीर है जहा सीएम हेल्पलाइन में गड़बड़ी करने का प्रयास किया गया और भ्रष्टाचार की शिकायत दबाने के लिए प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही डिजिटल व्यवस्था से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है, शासन की व्यवस्था को चुनौती दी गई है जो एक गंभीर अपराध है। जिला प्रशासन को उक्त मामले की निष्पक्ष और सूक्ष्म जांच करवाते हुए। दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000