भलखोहा पंचायत के सरपंच, सचिव और सहायक सहित सीईओ पर ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 मई 2022, ग्रामीणों ने पंचायत के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार व शासकीय राशि का गवन करने का आरोप लगाते हुए, ग्राम पंचायत भलखोहा में की गई गड़बड़ियों और हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की।
शिकायत में ग्राम पंचायत भलखोला ऊपर टोला में तालाब गहरी करण, साफ-सफाई एवं मरम्मत करने हेतु शासन के द्वारा 819,896 (आठ लाख उन्नीस हजार आठ से छियानवे) रुपए स्वीकृत हुए है। जिसमें सामाग्री हेतु – 342177 रुपए,। मजदूरी भुगतान हेतु राशि- 4,66,000 रू है। जबकि मजदूरों से सिर्फ 2 सप्ताह कार्य कराया गया है। बाकी JCB द्वारा 60 घण्टे गहरीकरण कार्य कराया गया है। जिसमें 3,57,880 रु का फर्जी मस्टर रोल जारी करके रोजगार सहायक प्रदीप कुमार मोंगरे द्वारा राशि का भुगतान दिखाया गया है।
30 – 40 ग्राम में ऐसे व्यक्ति भी है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है तथा 2011 के सर्वे सूची में जिन जरूरतमंद लोगों का नाम P. M. आवानस की सूचि में था उनका नाम निरस्त कर अपने सगे संबंधी जिनमें उनके परिवार एवं भाइयों का नाम जोड़कर उन्हें लाभ दिया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामों में 2020-20 में शौचालय का जो निर्माण कार्य करवाया गया है। जिनसमें निर्माण एजेन्सी का कार्य उसके साथ के व्यक्तियों के द्वारा करवाया गया है। साथ ही जिन लोगों को शासन के द्वारा सेवा निवृत होने पर पेन्शन की प्रदान किया जा रहा है। उसे भी PM. आवास का लाभ प्रदान किया गया है।
इसके पूर्व भी ग्रामवासियों के द्वारा जनपद पंचायत करंजिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत पत्र देकर शांतिधाम के सम्बंध में जानकारी दी गई थी। जिसकी आज दिनांक तक जाँच व कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे स्पष्ट है कि अनपद पंचायत CEO भी पंचायत द्वारा गड़बड़ी कर किए जा रहे भ्रष्टाचार में शामिल है। और राशि डकार कर शांति धाम आज भी अपूर्ण है ग्रामीणों की शिकायत पर फिर भी कार्यवाही नहीं की गई।
जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने मांग की है कि उल्लेखित समस्त बिन्दुओं को ध्यान देते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त रोजगार सहायक,सचिव एवं सरपंच के विरूद्ध न्याय उचित कार्यवाही करायी जावे ।