कोटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
मानदेय बढ़ाने एवम सेवा भूमि को भूमि स्वामी में बदलने की मांग
मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की दी चेतावनी
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 20 मई 2022, (प्रकाश मिश्रा)-ग्राम रक्षक कोटवार चौकीदार संघ के द्वारा कोटवारों की दो सूत्रीय मांगों चार सौ रूपये से मानदेय बढ़ाकर कलेक्टर दर पर करने और सेवा भूमि को भूमि स्वामी जाने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है।
कोटवार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि कोटवारों को आज के इस महगाई के दौर में भी महज चार सौ रूपये मानदेय मिलता है। जबकि हमारा काम गांव के छोटे काम से लेकर बड़े काम तक करते है। चाहे वह राजस्व का काम हो या फिर पुलिस का। गांव में हमारे द्वारा ही सूचना आज भी दी जा रही है। कोटवार संघ द्वारा शासन को अनेक बार अपनी मांग बताई गयीं। लेकिन आज तक हमारी मांगो को शासन के द्वारा पूरा नही किया जा रहा है। 1 मार्च 2021 को नीलम पार्क जँहागीराबाद भोपाल में दस हजार कोटवारों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा महासम्मेलन करवाया गया था और आश्वासन दिया गया था कि कोटवारों की समस्या का समाधान होगा।
लेकिन आज तक हमारे हित मे शासन ने कोई निर्णय नही लिया ।हमारी मांग अगर नही मानी गयी तो 25 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे जिसकी जवाबदारी शासन की होगी।