
जबलपुर से ग्वालियर और भोपाल के लिए हवाई सेवा 4 जून से शुरू होगी
जनपथ टुडे, जबलपुर, 21 मई 2022, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकौशल क्षेत्र की जनता को एक ओर सौगात देते हुए जबलपुर से भोपाल और ग्वालियर के लिए 4 जून से हवाई सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की है। इस हवाई सेवा का लाभ सप्ताह में तीन दिन यात्रियों को मिल सकेगा। सप्ताह के मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को यानी अल्टरनेट दिनों में यात्रियों को जबलपुर से ग्वालियर और भोपाल के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होगी। इसकी जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
इन सेवाओं का लाभ मंडला, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, नरसिंहपुर आदि जिले के लोगों को भी होगा। जबलपुर से भोपाल जाने वाले यात्रियों खास तौर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगो के लिए यह बहुत उपयोगी होगी वहीं जबलपुर , कान्हा, बांधवगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्वालियर से जबलपुर की हवाई सेवा का लाभ महकौशल क्षेत्र के पांच से सात जिले के लोगों को मिल सकेगा। जानकारी के अनुसार ये सेवाएं एलाइंस एयर कंपनी की ओर से संचालित होगी। सांसद राकेश सिंह ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा है कि संस्कारधानी अब प्रदेश की राजधानी और ग्वालियर के साथ सीधे जुड़ जाएगी, इंदौर से पहले ही जुडी है। उन्होंने इसे जबलपुर क्षेत्र के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए बेहतर सौगात बताया है।