
मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत
शहर में घंटे भर से बत्ती गुल
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 मई 2022, जिला मुख्यालय में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली, आसमान में छाए बादल बरसने लगे जिससे शहर लगभग तरबतर हो गया। तेज आंधी के साथ शुरू हुई बरसात के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
वहीं पानी गिरने के साथ गुल हुई बिजली करीब एक घंटे से गोल है। विद्युत मण्डल के प्री मानसून मेंटिनेंस को पोल खुलकर सामने आ रही है वहीं लापरवाह विभाग के फोन कोई उठाने तैयार नहीं है जिससे लोगों को जानकारी मिल सके।