“अमृत सरोवर” अन्तर्गत खाल्हे भवरखंडी में घटिया सामग्री से गुणवत्ताहीन चेक डेम का निर्माण
पुल के करीब बनाया जा रहा चेक डैम
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 मई 2022, डिंडोरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्राम खाल्हे भवरखंडी में कुंवर सिंह के खेत के पास गोजर नदी में चेक डैम निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित है। बताया जा रहा है कि लगभग 45 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे चेक डेम कार्य मनमाने ढंग से लीपापोती कर बनाया जा रहा है। जिसमे तकनीकी प्राक्कलन की अनदेखी कर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की देखरेख में चल रहे अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मनमानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत माधोपुर के ग्राम खाल्हे भवरखंडी में कुंवर सिंह के खेत के पास गोजर नदी में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत स्वीकृत चेक डैम की कुल लागत 43.06 लाख रुपए जिससे 3843 मानव दिवस का श्रम श्राजित किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। 45 लाख रुपए की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है वहीं स्थानीय नागरिकों आरोप है कि उक्त कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार कर अमृत सरोवर योजना के नाम से खुलेआम शासन को चूना लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोजर नदी पर जिस स्थान पर इस डेम का निर्माण किया जा रहा है उसके सौ मीटर के दायरे में एक और स्टाप डेम है किन्तु विभाग द्वारा आनन फानन में अपनी मर्जी से शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए डेम बनाया जा रहा है जो आमजन के लिए उपयोगी नहीं है इसे किसी और स्थल पर बनाया जाता तो आमजन के लिए अधिक लाभकारी होता। थोड़ा बहुत लोहा लगा कर बिना ठीक से सेंट्रिंग आदि लगाए कांक्रीट डाल कर लीपापोती की जा रही है। उक्त कार्य के तकनीकी मापदंडों की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।
स्थल चयन को लेकर सवाल :-
45 लाख रुपए लागत से किए जा रहे डेम निर्माण के साइड चयन में विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से अनदेखी करते हुए मार्ग पर स्थित पुलिया के करीब ही डेम का निर्माण कर कराया जा रहा है। जिससे डेम में जल भराव के चलते पुराने पुल को भी खतरा है। वहीं इस डेम में पर्याप्त जल भराव की स्थिति में आवागमन हेतु निर्मित पुल डूबने और आवागमन प्रभावित होने की संभावना है। किन्तु विभाग को किसी भी बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। पूरी तरह अनदेखी कर आनन फानन में गुणवत्ताहीन चेक डेम निर्माण किया जा रहा है जिसका उदेश्य सिर्फ शासकीय राशि को कैसे भी खर्च किया जाना है। उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाए जाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जा रही है।