
प्रसिद्ध बाना वाद्य, वादक हरिराम मरावी का निधन
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 मई 2022, जिले के करंजिया विकास खंड के गारकामट्टा ग्राम निवासी प्रसिद्ध बाना वाद्य के वादक एवं गोंड़वानी, पंडवानी और रामायनी के गायक हरिराम मरावी गुरुवार सुबह निधन हो गया है।
लोक संस्कृतिकार डॉक्टर विजय चौरसिया ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, बहुत दुखद समाचार, आघात पूर्ण, अब ऐसा सम्पूर्ण गायक कहां मिलेगा? उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।