
जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगे संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला और जनपद के वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया व जनपद अध्यक्षों का आरक्षण संपन्न होने के बाद मध्य प्रदेश के राज निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है और चुनावी क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई।
निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगे प्राप्त जानकारी के अनुसार –
प्रथम चरण में शहपुरा और मेहंदवानी जनपद क्षेत्र में पंचायत चुनाव होगे।
दूसरे चरण में डिंडोरी और अमरपुर जनपद क्षेत्र में पंचायत चुनाव संपन्न होगे।
तीसरे चरण में समनापुर, बजाग और करंजिया जनपद क्षेत्र में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे