
संबल योजना की राशि के लिए परेशान ग्रामीण ने बाबू पर लगाए आरोप
धर्मेंद्र मानिकपुरी :
करंजिया जय सिंह नेताम, क्लर्क की शिकायत ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट आकर की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मई 2022, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत राशि न मिलने के लेकर भूषण सिंह पिता गंगाराम उम्र 75 वर्ष, निवासी बोंदर करंजिया शिकायत करने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। आवेदन में उनकी पत्नी रामबाई की दिनांक 24.05.2019 को सामान्य मृत्यु हो गई थी। मुख्यमंत्री कल्याण संबल योजना के तहत आवेदन जनपद पंचायत करंजिया में सहायता राशि के लिए दिया था। जो स्वीकृत हो गया है जिसकी राशि ₹200000 रू है। आदेश क्रमांक 111748 दिनांक 30. 6.2019 को स्वीकृत, श्रमिक आई डी न 110110853, इसके पश्चात जनपद पंचायत करंजिया अधिकारी द्वारा मृत्यु डीजिटल स्वीकृत आदेश भी दिया गया लेकिन जनपद पंचायत के बड़े बाबू जय सिंह नेताम लेखपाल के द्वारा आवेदक के खाते में पैसा नहीं डाला जा रहा है। जबकि भोपाल से जनपद पंचायत के खाते में राशि आ चुकी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जनपद के बाबू उसे गुमराह करते हुए कहता है कि तुम्हें जहां आवेदन करना है कर लो मैं सबसे निपट लूंगा।
आवेदक का आरोप है कि नेताम बाबू द्वारा मुझे घुमाया फिराया जा रहा है जिससे मैं परेशान हूं जिससे मेरी मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है। जनपद पंचायत करंजिया में पदस्त बाबू उन कार्रवाई कर मेरी पत्नी की मृत्यु का सहायता राशि दिलवाई जावे।