बैगा ग्राम ठाढ़पथरा में पानी हुआ बहाल, बिजली अब तक बंद

Listen to this article

खबर का असर….


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 मई 2022, करंजिया विकासखंड अन्तर्गत बैगा बाहुल्य ग्राम ठाढ़पथरा में पिछले लगभग 20 दिनों से ग्रामीण पीएचई विभाग की लापरवाही के चलते पानी के लिए परेशान थे। वजह सिर्फ इतनी थी कि गांव के इकलौते हैंडपंप की चैन टूटी हुई थी। लोग इसमें कपड़ा और रस्सी बांधकर पानी भर रहे थे। विभाग द्वारा ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही थी। शनिवार को “जनपथ टुडे” के खुलासे के बाद विभाग जागा और महज 12 घंटो के अंदर ठाढ़पथरा पहुंचकर ठेकेदार के अमले ने शनिवार को सुबह सुबह हैंडपम्प सुधार दिया जिससे 20 दिनों बाद ठाढ़पथरा में पानी बहाल हो गया। ग्रामीणों ने फोन से जानकारी देते हुए “जनपथ टुडे” का आभार व्यक्त किया है। इस त्वरित कार्यवाही में शिवम् सिन्हा, प्रभारी ईई पीएचई की भूमिका सराहनीय रही।

बिजली व्यवस्था अवरुद्ध


वहीं ठाढ़पथरा में पिछले लंबे समय से विद्युत व्यवस्था बाधित है। जिसकी सूचना के बाद भी 20 दिनों से गांव के लोग अंधेरे में जीवन व्यतीत कर रहे है। लाइन मेन जानकारी होने के बाद भी बहानेबाजी कर रहा है। अचरज की बात यह है कि बीस दिनों के बाद भी विभाग को अंधेरे में डूबे इस गांव की जानकारी ही नहीं है। फिलहाल की स्थिति में विद्युत मण्डल के जूनियर इंजीनियर ने इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं होने की बात कही है ऐसे में गांव का अंधेरे से बरी होना मुश्किल लग रहा है।

जनप्रतिनिधि भी गोल है

गौरतलब है कि ग्रामीण बिजली पानी के लिए परेशान है। महीनों व्यवस्थाओं से महरूम इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला अपना कोई नहीं है। जिला और जनपद में इनका प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधि भी वर्षों से नदारत है। जो कुछ दिनों बाद क्षेत्र में सक्रिय होंगे और चुनाव जीतने के बाद फिर गायब हो जायेगे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000