समनापुर पंचायत सचिव की दबंगई, जबरन सीमेंट लोहा ले जाने का मामला दर्ज

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 जून 2022, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव पर अब तक भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है किन्तु काली कमाई अब इनके सिर चढ़ कर बोलने लगी है। जिसके चलते अब ये सरे बाजार दबंगई करते भी दिखाई दे रहे है। ताज़ा मामला समनापुर में प्रकाश में आया है जहां सिहारे कॉम्प्लेक्स में स्थित एक प्रतिष्ठित कारोबारी के यहां से जबरन सीमेंट और लोहा ट्रेक्टर में लादकर ले जाने का प्रयास, मारपीट और व्यापारी को जान से मारने धमकी देने का मामला कारोबारी की शिकायत पर समनापुर पुलिस ने ग्राम पंचायत के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर के विरूद्ध दर्ज किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर समनापुर पंचायत के सचिव ज्ञान सिंह ठाकुर के द्वारा सीमेंट लोहा के व्यापारी विष्णु ठाकुर की दुकान में गाली गलौज एवं मारपीट की गई। जिसकी वजह सचिव के द्वारा जबरन लोहा और सीमेंट व्यापारी की दुकान से अपने ट्रैक्टर में लदवाया जा रहा था, जब व्यापारी ने रोका तो सचिव ने मारपीट और गाली गलौच करते हुए कारोबारी को धमकाया। घटना के बाद विष्णु ठाकुर ने पुलिस थाना समनापुर में जानकारी दी जिसके आधार पर पंचायत सचिव ज्ञान सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323 और 506 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। मामले को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है और पंचायत सचिव के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। पुलिस को मामले की विवेचना कर सचिव पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही पंचायत प्रशासन को लगातार एक की स्थान पर वर्षों से डटे ग्राम सचिव को तत्काल कहीं और पदस्त किया जाना चाहिए। सचिव की मनमानी कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार की खबर पहले भी प्रकाश में आती रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000