चाड़ा सरपंच पति गोविद बोरकर ने मटेरियल सप्लायर को दी धमकी

Listen to this article

पीड़ित ने बजाग पुलिस थाने में की शिकायत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जून 2022, ग्राम भुरसी में चाड़ा के सरपंच पति गोविंद बोरकर ने एक व्यक्ति के साथ सरेआम गुंडागर्दी करते हुए मारने पीटने की धमकी दी। यह आरोप मटेरियल सप्लायर ने लगाते हुए बजाग पुलिस को लिखित शिकायत दी है।

आवेदक सोनसाय निवासी ग्राम तरच का निवासी है जो पंचायत चुनाव के लिए ग्राम भूरसी नाम निर्देशन करने गया था, जहां पर चांडा के सरपंच के पति गोविंद बोरकर ने आशब्द कहते हुए, मारने पीटने और देख लेने की धमकी दी। पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि वह ठेकेदारी के कार्य के चलते क्षेत्र में देर सबेर आता जाता है, मुझे सरपंच के पति से खतरा है। भविष्य में कोई भी घटना मेरे साथ घटती है तो उसका जिम्मेदार उक्त व्यक्ति को माना जाए।

विवाद की वजह पीड़ित द्वारा ग्राम सिलपिंडी में पुलिया व स्टॉप डेम निर्माण कार्य हेतु पूर्व सचिव के कार्यकाल में मैटेरियल दिया गया है। जिसकी राशि लगभग 7 लाख रुपए सरपंच पति गोविंद बोरकर द्वारा धोखाधड़ी किसी अन्य व्यक्ति के नाम से निकलवा ली गई है। जिसकी जानकारी मेरे द्वारा जनपद के अधिकारियों को दी गई एवं सी एम् हेल्पलाइन में की गई है। और 31/5/20/22 दिन मंगलवार जिला कलेक्ट्रेट में आवेदन दिया गया जिसका दूसरे दिन अखबारों में प्रकाशन होने से सरपंच के पति द्वारा मुझे गाली गलौज करते हुए मारने पीटने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने बजाग थाना में शिकायत करते हुए गुंडागर्दी करने वाले सरपंच पति के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

गौरतलब है कि चां डा की महिला सरपंच के पति द्वारा पंचायत के कार्यों को संपन्न किया जाता रहा है। पंचायत में निर्माण कार्यों के नाम पर लाखों रूपए की गड़बड़ी के आरोप लगते रहे है जिनकी जांच अब तक जनपद ने नहीं की है। वहीं मटेरियल सप्लायरों का भुगतान भी सरपंच पति ने हड़प लिया जिसकी शिकायत से बौखलाए सरपंच पति अब गुंडई पर उतर आए है। पुलिस को आगामी समय में पंचायत चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के चलते ऐसे तत्वों के विरूद्ध तत्काल न्यायसंगत कार्यवाही करते हुए कार्यवाही की जानी जरूरी है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000