जिला सदस्य के लिए 7 और जनपद सदस्य के लिए 67 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जून 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं। जहां कुछ प्रत्याशी अब भी अपनी जमीन तलाशने और राजनैतिक समीकरण समझने में लगे है वही कई लोगों ने अपना नामांकन फार्म भरकर खुद के मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 जून है, शुक्रवार 3 जून की शाम तक की स्थिति में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला व जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए कुल 1089 लोग अपने पर्चे दाखिल कर चुके है।अब तक जमा किए गए नामांकन पत्रो के आधार पर जानकर इसे प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर उत्साह की कमी मान रहे है।

जिला पंचायत के कुल 10 वार्डों के लिए शुक्रवार की शाम तक केवल 7 लोगों के नामांकन दाखिल हुए है। जबकि 48 नामांकन फार्म विभिन्न वार्डो के उम्मीदवारों ने अब तक लिए है।

जिले की सभी जनपदों में जनपद सदस्य के कुल 99 वार्डो के लिए 67 नामांकन भरे गए। 31 पुरुष और 36 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए है। जिनकी जनपदवार संख्या इस प्रकार है :

मेहंदवानी के 12 वार्डो के लिए कुल दो नामांकन भरे गए है 1 महिला और 1 पुरुष प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया।

शहपुरा के 17 वार्डो के लिए 21 नामांकन जमा हुए जिसने 11 पुरुष और 10 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

अमरपुर के 12 वार्डो के लिए 19 नामांकन जमा हुए जिसने 8 पुरुष और 11 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

डिंडोरी के 20 वार्डो के लिए 17 नामांकन जमा हुए जिसने 9 पुरुष और 8 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

समनापुर के 12 वार्डो के लिए 2 नामांकन जमा हुए जिसने 0 पुरुष और 2 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

करंजिया के 13 वार्डो के लिए 3 नामांकन जमा हुए जिसने 1 पुरुष और 2 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

बजाग के 17 वार्डो के लिए 3 नामांकन जमा हुए जिसने 1 पुरुष और 2 महिलाओं के नामांकन जमा किए गए।

सरपंच और पंच

जिले की 364 ग्राम पंचायत के 364 पदों के लिए शुक्रवार की शाम तक मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में 345 लोगों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया और पंच के 5308 पद के विरूद्ध अब तक केवल 670 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए है। सरपंच और पंच के जनपदवार जमा नाम निर्देशन पत्रो की जानकारी इस प्रकार है :

मेहंदवानी सरपंच पद कुल 46 के लिए 41 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 24 पुरुष और 17 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 636 पद के लिए 106 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 62 पुरुष और 44 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

शहपुरा सरपंच पद कुल 69 के लिए 69 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 30 पुरुष और 39 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 1007 पद के लिए 127 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 66 पुरुष और 61 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

अमरपुर सरपंच पद कुल 43 के लिए 66 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 30 पुरुष और 36 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 593 पद के लिए 121 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 72 पुरुष और 49 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

डिंडोरी सरपंच पद कुल 70 के लिए 105 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 51 पुरुष और 54 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 1040 पद के लिए 212 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 92 पुरुष और 120 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

समनापुर सरपंच पद कुल 48 के लिए 20 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 10 पुरुष और 10 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 672 पद के लिए 29 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 17 पुरुष और 12 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

करंजिया सरपंच पद कुल 42 के लिए 26 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 20 पुरुष और 6 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 658 पद के लिए 38 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 21 पुरुष और 17 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

बजाग सरपंच पद कुल 46 के लिए 18 नामांकन दाखिल किए गए जिसने 8 पुरुष और 10 महिलाओं ने अपना पर्चा दाखिल किया। पंच के 682 पद के लिए 37 नामांकन दाखिल किए गए जिसमें 22 पुरुष और 15 महिला प्रत्यशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा।

( उक्त जानकारी 3 जून की स्थिति में हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित की गई है। अधिकृत पुष्टि जिला निर्वाचन कार्यालय से की जा सकती है)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000