कार्ड,संस्था ने किसानों को विश्व पर्यावरण दिवस थीम ‘‘केवल एक पृथ्वी‘‘ के अवसर पर दिया वृक्षारोपण का संदेश
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने लिया वृक्षारोपण करने का संकल्प
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जून 2022, (प्रकाश मिश्रा) प्राकृतिक खेती के लिए राष्ट्रीय गठबंधन अंतर्गत डिण्डौरी जिले में चयनित ग्राम रयपुरा में सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट (कार्ड) संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस थीम ‘‘केवल एक पृथ्वी‘‘ के अवसर पर किसानों को फलदार वृक्ष खाली पड़ी भूमि में या खेत मेढ़ में लगाने हेतु संदेश दिया गया। इस अवसर पर कार्ड संस्था की टीम ग्राम रयपुरा में महिला किसानों से मिलकर जैविक एवं प्राकृतिक तरीके से फलदार वृक्षों एवं किचन गार्डन से खेती के अतिरिक्त मिलने वाले लाभ एवं महत्व के बारे में चर्चा की गई। जिससे अधिक आर्थिक उन्नति हो सके। साथ ही किसानों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में शामिल सभी महिला किसानों द्वारा कम-से-कम तीन प्रकार के फलदार पौधे जैसे – आम, अमरूद, अनार, नींबू, पपीता आदि अपनी खेत की मेढ़ में या खाली पड़ी भूमि में लगाने हेतु शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में कार्ड संस्था टीम के साथ दुर्गा स्व-सहायता समूह, जानकी स्व-सहायता समूह एवं नर्मदा स्व-सहायता समूह की दीदियों के साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।