पर्यावरण दिवस पर “रन फ़ॉर नेचर” का आयोजन

Listen to this article

अधिकारी – कर्मचारी, जनअभियान, इको क्लब, एनसीसी एवं विद्यार्थी हुए सम्मिलित
पौधा भेंट कर स्वागत

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 जून 2022, शहपुरा, पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार एवं एस.डी.एम. काजल जावला आईएएस के मार्गदर्शन में पर्यावरण सुरक्षा एवं संरक्षण के संकल्प हेतु शहपुरा नगर में भी “रन फ़ॉर नेचर” का आयोजन किया गया। प्रातः 6 बजे नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल से रन फ़ॉर नेचर आरम्भ कर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पर्यावरण सुरक्षा के नारे के साथ जन जागरण करते हुए रानी दुर्गावती स्टेडियम पहुँचकर जनअभियान परिषद एव खेल युवा कल्याण विभाग के सहयोग से आयोजित पर्यावरण जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीईओ राजीव तिवारी, प्राचार्य डीके ब्यौहार हायर सेकंडरी स्कूल शहपुरा, शिक्षक अश्विनी कुमार साहू, राधेश्याम साहू, नीलेश्वरी वैश्य समन्वय जनअभियान, अनिल झारिया एनसीसी ऑफिसर, कैलाश रजक ब्लॉक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण, राजकुमार मरावी पंचायत इंसपेक्टर, दिगम्बर साहू, पूनम अवधिया योगा टीचर दिल्ली, गोपाल रैदास, कुश साहू, चोखेलाल धुर्वे युवा एवं ईको क्लब एवं एन सीसी के विद्यार्थियों ने सहभागिता की जिसमे रन फ़ॉर नेचर अंतर्गत आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम राधिका साहू द्वितीय शेजल ठाकुर तृतीय रीता साहू बालक वर्ग में प्रथम शिवम वनवासी द्वितीय धर्मेंद्र दुबे तृतीय साहिल साहू युवा वर्ग में प्रथम यशवंत झारिया द्वितीय जतिन यादव तृतीय स्थान राजेन्द्र मरावी को प्राप्त हुआ

एसडीएम द्वारा पर्यावरण जागरूकता संदेश दिया गया तथा सीईओ द्वारा आभार व्यक्त कर पौधा लगाकर सुरक्षा करने का संदेश दिया एवं आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000