चुनाव के दौरान मौहारी सचिव नदारत, अदेय प्रमाणपत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया

Listen to this article

11 वर्ष से एक ही पंचायत में कार्यरत, लापरवाह सचिव को हटाने की मांग

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जून 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि निर्धारित थी। चुनावों के चलते शासकीय विभागों में शासकीय अमले को विशेष परिस्थितियों में विशेष अनुमति से ही अवकाश दिया जा सकता है। किन्तु लचर प्रशासनिक व्यवस्था और शासकीय कर्मचारियों की लापरवाही चुनाव के दौरान भी दिखाई दे रही है जिस पर सख्त कार्यवाही की बजाय जिम्मेदार अधिकारी ऐसी घोर लापरवाही करने वाले शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे ही बैठे है।

सोमवार को जनपद पंचायत अमरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत मौहारी के सचिव बिलचंद खेस कार्यालय ग्राम पंचायत कलस्टर भानपुर से अनुपस्थित रहे और उनका मोबाइल भी बंद होने से, नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि होने के कारण अदेय प्रमाण पत्र लेने के लिए चुनाव प्रत्याशियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अंततः इसकी जानकारी जनपद पंचायत अमरपुर को दिए जाने के बाद जनपद पंचायत द्वारा आदेश जारी कर ग्राम पंचायत मौहारी मे अदेय प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु बलवीर धुर्वे सहायक सचिव ग्राम पंचायत मौहारी को आदेशित किया गया। इस बीच दिल्ली लोगों को परेशान होना पड़ा और चुनाव की प्रक्रिया पर भी असर पड़ा। ग्रामीणों का कहना है लगातार 11 वर्षों से पंचायत में कार्यरत सचिव की लापरवाही से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते है किन्तु अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से सचिव पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तीन वर्षो से अधिक समय से पदस्त सचिव को तत्काल हटाया जावे, चुनाव के दौरान बिना सूचना के उनके नदारत होने के कारणों की जांच करवाई जावे और उन्हें तत्काल पंचायत से हटाया जावे, आगे भी उनकी लापरवाही और मनमानी कार्यप्रणाली का असर पंचायत चुनाव पर पड़ सकता है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम सचिव को तत्काल हटाने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000