चुनाव कार्य में लापरवाही : मेहंदवानी पटवारी निलबित

Listen to this article

जनपथ टुडे, 6 जून 2022, डिंडोरी – शहपुरा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने और कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिए जाने पर मेहंदवानी विकासखंड अन्तर्गत पटवारी हल्का न. 105, 10 के पटवारी हिमांशु मिश्रा को अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी (राजस्व) शहपुरा, द्वारा निलबित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटर्निग अधिकारी पंचायत मेंहदवानी के पत्र क्रमांक / त्रि.स्त. पंचायत चुनाव / 2022 दिनांक 02.06.2022 द्वारा लेख किया गया है कि हिमांशु मिश्रा पहन. 105, 106 को दिनांक 28.05.2022 पंचायत निर्वाचन 2022 के कियान्वयन में एवं दिनांक 30.05.2022 को भ्रमण के दौरान कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण, जारी कारण बताओ नोटिस का जबाव पटवारी द्वारा नही दिया गया।

अतः निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने, निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी आदेश की अवहेलना करने पर पटवारी हिमांशु मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर, तहसील कार्यालय कानूनगो शाखा में संलग्न किया जाता है। निलंबन अवधि में उनके हल्के का प्रभार सरहदी पटवारी प.ह.न. 105 नितिन पांडे एवं प.ह.न. 106 मनमोहन मसराम को सौपा जाता है। संबंधित पटवारी अपने हल्के के साथ-साथ उक्त हल्के का कार्य भी सम्पादित करेगें। हिमांशु मिश्रा को निलंबन अवधि में नियमानुसार निलंबन भत्ता देय होगा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000