डांड विदयपुर के ग्रामीणों ने मुख्यमार्ग पर पानी के लिए ठोका तम्बू

Listen to this article

पानी नही तो वोट नहीं खाली बर्तनों के साथ महिला पुरुष और बच्चों का ऐलान

पीएचई जिला मुख्यालय की करीबी बसाहटो की स्थिति तक से अनजान

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जून 2022, जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत डांड विदयपुर के ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं, नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में ही बीच सड़क पर तम्बू तान दिया और प्रशासन उन्हें रोक नहीं सका, इन ग्रामीणों के जाम से डिंडोरी से मुड़की की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग घंटो से बंद पड़ा है। पीएचई का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। बताया जाता है कि सब इंजीनियर ने लोगों से बात तो की पर उन्हें खुद ही स्थिति की सही जानकारी नहीं है और न वो जनता को ठोस आश्वासन देने की स्थिति में है, जिससे ग्रामीण उनकी सुनने तैयार नहीं है और घंटो से सड़क बन्द है लोगों ने बाकायदा सड़क के बीच में टेंट लगा लिया है और खाली बर्तन रख कर जाम लगा रखा है।

ग्रामीणों के अनुसार विगत 15 वर्षों से वह पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। किंतु शासन-प्रशासन स्थानीय ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ग्रामीणों की इस विकराल समस्या को सुलझाने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। आज एक बार फिर ग्रामीणों ने डिंडोरी मुड़की मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। बड़ी संख्या में जाम लगाकर मुख्य मार्ग पर बैठी महिला पुरुष एवं बच्चों का कहना है कि आज आर-पार की लड़ाई होगी । ज्ञात हो कि वर्तमान समय में चुनावी माहौल है ऐसी स्थिति में ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करने तथा पानी नहीं तो वोट नहीं की बात कह रहे हैं। मुख्य मार्ग पर जाम लगने की सूचना पर पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर मौजूद है। मंगलवार की सुबह से ही जाम लगाकर बैठे ग्रामीणों को लगभग दो-तीन घंटे से अधिक का समय बीत चुका है किंतु अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों के बीच नहीं पहुंचा है और ना ही उनकी समस्या को सुलझाने में रुचि दिखाई है। देखने लायक बात यह होगी कि संबंधित विभाग के जिम्मेदार किस तरह ग्रामीणों को उनकी समस्या से निजात दिला पाते हैं।

आश्वासन पर ग्रामीणों को भरोसा नहीं :-

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम में नल योजना से पानी की आपूर्ति जारी रही किन्तु नई योजना का काम शुरू होने के बाद यह योजना भी बंद कर दी गई और नई योजना से आपूर्ति ही नहीं पा रही है।अब विभाग की ओर से ग्रामवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था बतौर टैंकर से आपूर्ति की बात कही जा रही है। जिला प्रशासन को लापरवाह एसडीओ और सब इंजीनियर पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए जिन्हें जिला मुख्यालय के आसपास की स्थिति तक पता नहीं है। टैंकर की व्यवस्था समस्या को देखते ही अब तक क्यों चालू नहीं की गई। जल आपूर्ति योजना के कामों को समयावधि, गर्मियों के पहले पूरा क्यों नहीं किया गया। नींद में सो रहे विभाग के मैदानी अमले के विरूद्ध जब तक प्रशासन कठोर कार्यवाही नहीं करता तब तक जिले की सड़कों पर रोज कहीं न कहीं तम्बू लगते ही रहेंगे।

(डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000