मोहराकला के ग्रामीणों ने महिलाओं को सौंपी पंचायत की कमान

Listen to this article

 

सरपंच सहित निर्विरोध दस वार्डो की पंच बनी महिलाए

अनुकरणीय पहल

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 9 जून 2022, जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम मोहरा कला के ग्रामीणों ने आपसी सामंजस्य बनाकर पंचायत चुनाव में निर्विरोध, बिना मतदान के महिलाओं को ग्रामपंचायत की कमान सौंपने का निर्णय लिया। ग्रामीणों ने आपस में मिल बैठकर सहमति बनाई की बिना मतदान कराये ही अपना सरपंच और पंच निर्वाचित कर लिए जाए। महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने विशेष पहल करते हुए सरपंच सहित सभी वार्डों से पंच के लिए एक एक महिला उम्मीदवारों के आवेदन जमा कराये थे, लिहाजा सरपंच व सभी दस वार्डों में महिलाएं निर्विरोध पंच निर्वाचित हो गई हैं। ग्रामपंचायत की जिम्मेदारी मिलने से महिलाएं बेहद खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने गांव के लोगों का सहयोग लेकर हरसंभव विकास करने का भरोसा जताया है। निर्विरोध निर्वाचित हुई महिला पंचों का कहना है की उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की कभी उन्हें ऐसा सम्मान और मौका मिलने वाला है, वहीं सर्वसम्मति से लिए इस निर्णय पर ग्रामीण भी चुनाव में आपसी विवाद की बजाय मिलकर लिए गए निर्णय को बेहतर महसूस कर रहे हैं और ग्रामपंचायत के कामकाज में निर्वाचित महिलाओं का पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं।

पंचायत के सचिव बाल सिंह टेमरे बताते हैं की पिछले चुनावों के दौरान ग्रामपंचायत में विवाद की स्थिति बन जाती थी। जिसको ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के सहयोग से इसबार मतदान के बिना निर्विरोध निर्वाचन का निर्णय लिया गया है। जिसमे जयंती बरकड़े को निर्विरोध सरपंच पद के लिए चयन किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000