
जिला पंचायत सदस्य पद के 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जून 2022, पंचायत चुनाव की उठापटक के बीच शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पर जिला पंचायत सदस्य पद के पांच उमीदवारों ने अपने नामांकन फार्म वापस ले लिए। जिसके बाद जिला पंचायत के 10 वार्डो में कुल 74 प्रत्यासी शेष रह गए है जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने है।
इन्होंने लिए नाम वापस :-
कौसलया वार्ड क्र. -1
फूलवती वार्ड क्र. -5
हेतराम बर्मन वार्ड क्र. -7
श्यामलाल वार्ड क्र. -7
राजकुमार मोंगरे वार्ड क्र. -7
वार्ड क्रमांक – 7 अनारक्षित मुक्त वार्ड में सबसे अधिक 15 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। जिसमें से तीन लोगों ने नाम वापस ले लिया है अब मैदान में 12 लोग है। इसी तरह वार्ड -1 में 5 और वार्ड क्रमांक 5 में अब 3 प्रत्याशी शेष है जिन्हे शाम तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।