इग्नू के मास्टर्स, बैचलर, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों में प्रवेश आरम्भ.

Listen to this article


जनपथ टुडे, डिंडोरी, 11 जून 2022, इग्नू विशेष अध्ययन केंद्र1566 डी डिंडोरी के समन्वयक डॉ शिव प्रताप मिश्रा ने नवीन जानकारी देते हुए बतलाया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई-2022 सत्र के सभी मास्टर्स, बैचलर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश का लिंक इग्नूएडमिशन.समर्थ.एडू. इन सभी के लिए खोल दिया गया है।


इग्नू के पाठ्यक्रम किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है और ये पाठ्यक्रम न सिर्फ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर के आगे पढ़ने वाले छात्रों के लिए उपयोगी हैं बल्कि किसी भी सरकारी, गैर-सरकारी क्षेत्र मं नौकरी कर रहे लोगों के लिए भी अपनी योग्यता बढाने के लिए बहुत उपयोगी हैं। इग्नू भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत देश का एकमात्र राष्ट्रीय मुक्त (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय है जिसके देश भर में क्षेत्रीय केंद्र और अध्ययन केंद्र हैं और जिसकी उपाधियाँ यू.जी.सी. और अन्य नियामक संस्थानों से पूरी तरह मान्यता प्राप्त हैं। इग्नू में मुक्त और दूरस्थ प्रणाली से सभी प्रमुख विषयों में उपाधि एवं स्नातकोत्तर उपाधि पाठ्यक्रम तो हैं ही साथ ही अनेक उपयोगी क्षेत्रों में डिप्लोमा और स्नातकोत्तर डिप्लोमा आदि के लिए भी ऑनलाइन आवेदन का विकल्प है. महिला सशक्तिकरण, बाल्यावस्था देखभाल, स्वास्थ्य और पोषण, पर्यटन अध्ययन, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, अनुवाद अध्ययन, साइबर सिक्युरिटी, ऑर्गनिक खेती, ग्रामीण विकास, शहरी विकास और नियोजन आदि क्षेत्रों में डिप्लोमा और प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं.

इन कोर्सों में एडमिशन लेने के इच्छुक इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक पर क्लिक करके इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपने घर से ही आवेदन कर सकते हैं.

इग्नू कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने जा रहे आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली के मुखपृष्ठ पर उपलब्ध प्रोग्राम टैब पर क्लिक करें. स्टूडेंट्स वांछित कार्यक्रम का चयन करें और पात्रता मानदंड, शुल्क विवरण, अवधि इत्यादि सहित कार्यक्रम के ब्योरे को ध्यान से पढ़ें. आवेदक इग्नू वेबसाइट से कार्यक्रमों का पूरा विवरण डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर अथवा समन्वयक इग्नू विशेष अध्ययन केंद्र 1566 D शासकीय सास की चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरीसे संपर्क कर सकते हैं.

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000