अमृत सरोवर निर्माणाधीन स्टाप डेम में लगाए जा रहे टूटे फूटे पाईप, ठेकेदार को खुला संरक्षण

Listen to this article

65 लाख रू की लागत से निर्माणाधीन स्टाप डेम का घटिया निर्माण कराने का आरोप
समनापुर की ग्राम पंचायत मोहगांव रै. के लपटी नदी का मामला

 

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 11 जून 2022, जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत मोहगांव में अमृत सरोवर योजना के तहत स्टाप डेम निर्माण कराया जा रहा है जिस निर्माण कार्य में निर्माण ऐजेंसी के द्वारा गुणवत्ता को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन कराया जा रहा है। एक तरफ प्रदेश के मुखिया के द्वारा अमृत सरोवर योजना के तहत जल सरंक्षण को लेकर जगह – जगह चैकडेम, स्टाप डेम एवं तालाब निर्माण कराया जा रहा है। जो कि शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर निर्माण कराया जा रहा है। ताकि स्थानीय किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके, किंतु जिम्मेदारों के द्वारा निर्माण कार्य के नाम पर भारी भृष्टाचार करते हुए लाखों करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया जा रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मोहगांव रैयत के लप्टी नदी में अमृत सरोवर योजना के तहत आरईएस विभाग से 65 लाख रू की लागत से स्टाप डेम स्वीकृत है। उक्त निर्माण कार्य में कथित ठेकेदार एवं संबंधित विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सांठ गाठ कर मापदंड को दरकिनार कर पूरी तरह से गुणवत्ताहीन निर्माण कराया जा रहा है।

मशीनों को मिल रही रोजगार

लाखों रुपए की लागत से जिम्मेदारों के द्वारा स्टाप डेम निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस निर्माण कार्य में धड़ल्ले से फ्लोरी मशीन के माध्यम से सामाग्री मिश्रण कर ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत मोहगांव में पर्याप्त मात्रा में मजदूर है उसके बावजूद ठेकेदार के द्वारा जल्दी कार्य खत्म करने की फिराक में फ्लोरी मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मनरेगा अन्तर्गत चल रहे इन कार्यों का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाना है। किन्तु निर्माण, एजेंसी, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और माफियाओं की करतूत का परिणाम है कि जिले के गरीब मजदूर 250 -300 रुपए की दिहाड़ी के लिए केरल और हैदराबाद तक काम की तलाश में पलायन कर रहे है और जिले के जिम्मेदार बस ताक रहे है। गरीब मजदूरों का हक माफिया ठेकेदार और भ्रष्ट अधिकारी बेखौफ डकार रहे है और सरकारी सिस्टम असहाय बना बैठा है।

निर्माण होते ही पड़ने लगी दरार

स्टॉप डेम निर्माण कार्य में निर्माण ऐजेंसी के द्वारा भारी भरकम राशि ऐंठने की फिराक में ठेकेदार पूरी तरह से घटिया निर्माण कर रहा है। जिसका परिणाम यह है कि निर्माण कार्य होने के साथ ही स्टॉप डेम के कई हिस्सों में दरारें पड़ने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टाप डेम निर्माण कार्य में गिटटी के साथ डस्ट एवं मिटटी युक्त काली रेत का मिश्रण कर ढ़लाई की जा रही है। घटिया सामग्री और लापरवाही के कारण अभी से दरारें होने होने लगी है।

टूटे फूटे, जर्जर पाईप लगाने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि काजवे स्टाप डेम निर्माण कार्य में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार के द्वारा जर्जर और फूटे हुए पाईप लगाए जा रहे है। जो तस्वीर में साफ तौर पर देखे जा सकते है। इसके साथ कई पाईपो में दरारें पड़ चुकी है। जिसके कारण उपरी हिस्सा से पानी रिस कर नीचे टपकता है।

6 जून को निरीक्षण करने पहुॅचे थे जिम्मेदार

ग्राम पंचायत मोहगांव रैयत में निर्माण ऐजेंसी के द्वारा स्टाप डेम का निर्माण कराया जा रहा है। जिस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने 6 जुन को उपयंत्री भगवान दास हरदहा एवं एसडीओ नम्रता पंद्रो पंहुचे थे। किंतु इन जिम्मेदारों को निर्माणाधीन काजवे कम स्टॉप डेम की गुणवत्ता और घटिया कार्य, टूटे फूटे पाईप नहीं दिखे इसकी जांच जरूर होनी चाहिए कि आखिर इन्हे दिखाई नहीं देता है या ये लोग ही घटिया कार्य को संरक्षण दे रहे है। ग्रामीणों के विरोध, साफ साफ तस्वीरें सार्वजनिक होने के बाद अब यह देखना है कि कब ठेकेदार और उपयंत्री के विरूद्ध प्रशासन कार्यवाही करता है? कार्यवाही होगी भी या नहीं?

 

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000