बजाग में मनाया गया कबीर जन्मोत्सव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग, 14 जून 2022, मानिकपुरी समाज के द्वारा बजाग मुख्यालय में संत कबीर प्रकट उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने एक शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जिसमें महिला एवं पुरुष क्रमशः रैली के रूप में भाग लिए। इसके बाद तहसील मुख्यालय बजाग में कबीर भवन में समायोजित सभा कर चौका आरती एवं प्रसाद के साथ साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला यह पर्व भारतीय इतिहास में एक महान विद्वान और संत कबीर दास जी के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। संत कबीर जी के जीवन का अधिकतम समय काशी बनारस में बीता। कहावत है कि काशी में मरने वाले व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्ति होती है जब यह बात संत कबीर का अंत समय आया तो वे गंगा पार मगहर चले गए। कहा जाता है कि मगहर में मरने पर व्यक्ति को नर्क प्राप्त होता है।
संत कबीर कबीर –
क्या काशी।
जो काशी तन तजय कबीरा, रामे कौन हिरोरा।।