तालाब विस्तारीकरण के नाम पर सरपंच द्वारा 9.50 रु. का आहरण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जून 2022, समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में तालाब विस्तारीकरण के नाम पर बिना काम करवाए लाखों रुपए का आहरण पंचायत द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना निर्माण कार्य कराए ही सरपंच सचिव द्वारा पूरी राशि का आहरण कर लिया गया है।
बताया जाता है कि तालाब विस्तारीकरण के नाम से पंचायत बम्हनी में तालाब के नाम से 9 लाख 50 हजार रुपए बंदरबांट किया गया, जिसमें चबूतरा निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए तालाब गहरीकरण के लिए 6 लाख रुपए सरपंच सचिव और ठेकेदार की मिलीभगत से संपूर्ण राशि आहरण कर ली गई है। उक्त मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की मांग ग्रामीणों ने की है। शिकायतकर्ता, रघुनंदन चौधरी, संतोष बनवासी ने किए गए भ्रष्टाचार की जांच कर कार्यवाही की मांग की है।