रिटर्निंग ऑफीसर काजल जावला के निर्देशन में 168 मतदान दल रवाना
आवास भोजन सामग्री वितरण हेतु तैनात रहे अधिकारी कर्मचारी
मतदान अधिकारियों ने सामग्री का किया मिलान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 जून 2022, शहपुरा में मतदान सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया जा गया है। सभी केंद्रों पर मतदान पार्टी को रुकने, भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश जारी किये जा चुके हैं। साथ ही गुरुवार को भी पार्टियो के लिए भोजन, पानी व रूकने की व्यवस्था शहपुरा में दस छात्रावासो में की गई थी।
विदित होवे कि जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र में कुल 69 ग्राम पंचायतों 17 जनपद के लिए व जिला पंचायत की 02 सीटो के लिए 168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 52 संवेदनशील हैं। इसी तरह मेहंदवानी जनपद के 46 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 111 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 18 संवेदनशील हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों में अतिरिक्त बल भी तैनात किया जावेगा।
गौरतलब है कि शहपुरा जनपद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 90 हजार 173 है, जिनमें 45 हजार 424 पुरुष और 44 हजार 747 महिलाएं हैं। इस जनपद में दो थर्ड जेंडर के भी मतदाता हैं। वही नायब तहसीलदार मेहंदवानी नीलम श्रीवास ने जानकारी में बताया कि मेहदंवानी जनपद में 46 ग्राम पंचायते है व जनपद की 12 सीट है। जिला पंचायत में 09 का कुछ हिस्सा आता है साथ ही 10 का हिस्सा आता है जिसके लिए 58713 कुल मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेगेें। इसमें 28992 हजार पुरूष मतदाता है व 29720 हजार महिला मतदाता है व एक थर्ड जेडर मतदाता है। मेंहदवानी के 111 बूथो के लिए सभी दलो को सकुशल रवाना किया गया।