चुनावी रैली में मजदूरों को शामिल करने के आरोप
जिला वार्ड क्रमांक 4 का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 जून 2022, शुक्रवार को समनापुर बाजार में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 4 से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी श्रीमती ज्ञानवती कली सोनवानी पर शासकीय कार्य में लगे मजदूरों को चुनावी रैली में लगाए जाने के आरोप लगे है। ग्रामीण मामले की शिकायत करने जनपद पंचायत समनापुर भी पहुंचे थे किन्तु वहां सीईओ नहीं मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समनापुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पडरिया में मनरेगा अन्तर्गत अमृत सरोवर योजना से स्टाप डेम का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण एजेंसी आर ई एस विभाग है किन्तु अघोषित रूप से उक्त निर्माण कार्य ठेकेदारी से पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश सोनवानी द्वारा कराए जाने के आरोप है। जो की मटेरियल सप्लायर है और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही श्रीमती ज्ञानवती बाई सोनवानी के पति है। ग्रामीणों के आरोप के अनुसार उक्त कार्य में मजदूरों का भुगतान मनरेगा अन्तर्गत शासन द्वारा मस्टर से किया जा रहा है। शुक्रवार को इस निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को आधे दिन श्रीमती सोनवानी की चुनाव रैली में समनापुर लाया गया। जबकि इनका मजदूरी भुगतान मनरेगा से हो रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को तत्काल रोके जाने और पंचायत सचिव, रोजगार सहायक सहित सब इंजीनियर के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही श्रीमती सोनवानी पर आवश्यक कार्यवाही की भी मांग की जा रही है।
निर्वाचन अधिकारी को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल संबंधित शासकीय अमले कि हटा कर मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने वाले मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। ताकि चुनाव में शासकीय मशीनरी, साधन और संसाधनों का दुरुपयोग रोका जा सके और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जा सके।
जनपद की व्यवस्थाओं से नाराज़ है ग्रामीण
समनापुर क्षेत्र में मनमानी और शासकीय नियमों निर्देशों की अनदेखी कुछ इस तरह जारी है कि ग्रामीण इसे लेकर नाराजगी व्यक्त करते रहते है। जनपद और आर ई एस के अधिकारी चुनाव और चुनाव आचार सहिंता को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। चुनाव लड़ रहे लोगों की गतिविधियों पर किसी तरह की निगरानी नहीं रखी जा रही है। शासकीय मजदूरों और कार्यस्थल पर राजनीति की जा रही है जिस पर किसी तरह की रोक नहीं है। उक्त मामले की शिकायत करने जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने जनपद की व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए कहा कि यहां की व्यवस्थाएं इतनी लचर है कि किसी तरह की कार्यवाही और सुनवाई नहीं होती। जिला प्रशासन को इस दिशा में भी सख्त कार्यवाही जनहित में किए जाने की आवश्यकता है।