
राजाबलि मरावी का गोंगपा से कोई संबंध नहीं, सिया पट्टा वार्ड 3 से है प्रत्याशी – लोक सिंह धुर्वे
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 26 जून 2022, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की डिंडोरी जिला इकाई के अध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर डिंडोरी जिला पंचायत चुनाव क्षेत्र क्रमांक तीन में फैली हुई इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए पार्टी का पक्ष रखकर स्पष्ट किया है की क्षेत्र क्रमांक 3 से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती सिया पट्टा है। वह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से अधिकृत और नामांकित की गई हैं। अफवाह है की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पूर्व सदस्य राजा बलि मरावी जो निर्दलीय प्रत्याशी है वह अपने आप को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का वास्तविक उम्मीदवार बता कर गोंडवाना के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं में भ्रम की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। जबकि वास्तव में वह निर्दलीय उम्मीदवार है उन्हें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का समर्थन हासिल नहीं है। विज्ञप्ति के माध्यम से लोक सिंह ने उस क्षेत्र के सभी गोंडवाना समर्थकों को कार्यकर्ताओं को और मतदाताओं को यह स्पष्ट किया है की लगभग 10 वर्ष पूर्व से ही राजा बलि मरावी ने पार्टी से हर तरह का संबंध तोड़ लिया है और वे स्वतंत्र रूप से अपना काम कर रहे हैं। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का उनकी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों से कोई लेना देना नहीं है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिलाध्यक्ष लोक सिंह धुर्वे ने क्षेत्र क्रमांक 3 के पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सिया पट्टा को मतदाताओं से अपना पूरा समर्थन देने की अपील की है।