मतदान का रुझान, नए चेहरों को मौका देने के मूड में जनता

Listen to this article

“बदलाव की बयार के आसार”

डिंडोरी, गांव की सरकार के लिए निर्वाचन प्रक्रिया के पहले चरण में संपन्न मतदान ने संभावित जनादेश लगभग स्पष्ट कर दिया है। तीन जिला पंचायत सदस्यों सहित दो जनपद क्षेत्रों से मतदान का रुझान यह संकेत दे रहा है कि जनता नए चेहरों को मौका देने का मन बना चुकी है। बदलाव की इस बयार के संकेतों के बीच शेष सात जिला पंचायत सीट के चुनावीरण में जमे पुराने दिग्गजों की नींद उड़ गई है। 25 जून के पहले तक अपनी जीत का दावा करने वाले मठाधीशों को अब शहपुरा और मेहंदवानी से मिले रुझानों ने अहसास करवा दिया है कि उनके नीचे से भी जमी जमाई जमीन खिसक सकती है।

गौरतलब है कि शहपुरा और मेहंदवानी क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8, 9 और 10 में 25 जून को वोटिंग हो चुकी है और मौके पर हुई मतगणना ने नए चेहरों को नया आयाम दे दिया है। पोलिंग केंद्रों से प्राप्त अनौपचारिक रिजल्ट में क्षेत्र क्रमांक 8 से जीत का सेहरा शकुन बाई कुसराम के सर बांध दिया है यहां से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कृष्णा उरैती को हार का मुंह देखना पड़ा है। उसी परिपाटी के चलते हुए क्षेत्र क्रमांक 10 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और BJP पदाधिकारी इंद्रावती धुर्वे की दावेदारी को नकारते हुए जनता ने एक नए चेहरे रेखा आर्मो को कमान सौंपी है। कुछ ऐसे ही कयास क्षेत्र क्रमांक 10 के भी लगाए जा रहे हैं यहाँ भी नए किरदार बंदना मंडावी ने अपनी जीत का दावा कर साबित कर दिया है कि अब जनता का “ओल्ड इस गोल्ड” से मोह भंग हो चुका है।
विशेष विषय यह है कि दिग्गजों की दावेदारी को लेकर यदि यही धारणा मतदाताओं की आगे भी बनी रही तो आगामी 1 जुलाई को होने वाले मतदान में जनता फिर कोई नया उलटफेर का गणित पेश कर सकती है। चूंकि दूसरे और तीसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। ऐसे में उम्मीदवार के साथ ही कार्यकर्ताओ के माथे पर शिकन आना लाजमी है। विदित होवे कि 1 जुलाई को वार्ड क्रमांक 1 से जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे, जिला सदस्य चन्द्रकला परस्ते, जनपद अध्यक्ष देववती वालरे और उर्मिला ठाकुर के बीच कांटे की टक्कर है। ST महिला के लिये आरक्षित इस सीट पर भीतरघात की आशंका से सभी उम्मीदवार सहमे हुये हैं। यहाँ देवीवती बालरे और उर्मिला ठाकुर जिला पंचायत के लिये किस्मत आजमा रही हैं। देववती वालरे पहली बार जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है, जबकि तीन प्रत्याशी जिला पंचायत के सदस्य पूर्व में रह चुके है। जिले की सबसे हाई प्रोफाइल इस सीट पर लगातार समीकरण बन और बिगत रहे हैं। देववती बालरे और उर्मिला ठाकुर जहाँ स्थानीय होने की दुहाई देकर मतदाताओं को रिझाने ने लगी हैं। वहीं ज्योति प्रकाश पूर्व में किये गये कार्यों के बलबूते जीत की आस में हैं।जबकि चंद्रकला परस्ते की भूमिका समीकरणों को प्रभावित करने में मुख्य रह सकती है। इस स्थिति में इन दिग्गज नेताओं का राजनैतिक भविष्य दांव पर लगा दिखाई दे रहा है। बात करें SC महिला हेतु रिजर्व सीट क्रमांक 2 की तो यहाँ पर बबली राजेन्द्र तंतुवाय क्षेत्रवासियों की पसंद साबित हो सकती हैं। राजनीति से अनजान घराने की बबली राजेन्द्र तंतुवाय शिक्षित और मिलनसार स्वभाव के चलते नया इतिहास लिख सकती हैं। इस सीट पर भी मुकाबला काटे का है और मतदाता कुछ भी उलट फेर कर सकते है, पर बदलाव के साथ दिग्गजों को सबक देने का साफ इशारा मतदाता दे रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000