कलेक्टर ने जपं. डिंडौरी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 29 जून 2022, त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण का मतदान एक जुलाई 2022 को जनपद पंचायत डिंडौरी और अमरपुर के मतदान केन्द्रों में संपन्न होगा। जनपद पंचायत डिंडौरी की 185 मतदान केन्द्रों में 49 हजार 923 पुरूष और 51 हजार 081 महिला तथा जनपद पंचायत अमरपुर के 104 मतदान केन्द्रों में 45 हजार 924 पुरूष और 44 हजार 747 महिला मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन का कार्य स्वतंत्र निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत डिंडौरी के मतदान केन्द्र शासकीय माध्यमिक शाला देवरा, प्राथमिक शाला भवन किसान टोला, प्राथमिक शाला भवन मुड़की, माध्यमिक शाला भवन मुड़की, कन्या प्राथमिक शाला भवन डांडविदयपुर, प्राथमिक शाला मिगड़ी, प्राथमिक शाला नेवसा, माध्यमिक शाला नेवसा, माध्यमिक शाला भवन परासीमाल, प्राथमिक शाला भवन नारायणडीह, प्राथमिक शाला भवन पड़रिया कला का निरीक्षण किया।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिला पंचायत के सदस्यों सहित डिंडौरी जनपद पंचायत के लिए 20 जनपद पंचायत सदस्य, 70 सरपंच एवं 1040 वार्डपंच तथा जनपद पंचायत अमरपुर के लिए 12 जनपद पंचायत सदस्य, 43 सरपंच एवं 593 वार्ड पंचों का चयन होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नाकर झा ने मतदान केन्द्र में विद्युत, पानी, शौचालय, फर्नीचर व्यवस्था, दरवाजे-खिड़कियां, मतदान दलों के लिए रूकने की व्यवस्था, दूरभाष एवं मोबाईल कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्व-सहायता समूहों के रसोईयों को मतदान दलों के लिए भोजन बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतगणना के दौरान पर्याप्त रोशनी का प्रबंध किया जाए। जिससे मतगणना कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

प्राथमिक कन्या शाला डांडविदयपुर की शिक्षिकाओं को छात्राओं की उपस्थिति के लिए घर-घर संपर्क स्थापित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने कहा कि सभी विद्यालयों में अध्यापन कार्य एवं मध्यान्ह भोजन का वितरण नियमित रूप से किया जाए। विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए घर-घर संपर्क करें। जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत पूर्ण हो सके। उन्होंने विद्यार्थियों को पाठ्य-पुस्तकों का वितरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000