जिले में दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूर्ण, सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान दल रवाना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जून 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिले की जनपद पंचायत डिंडोरी एवं अमरपुर में 1 जुलाई को मतदान संपन्न होगा। चुनाव पूर्व तैयारियां पूरी किए जाने के बाद 30 जून को सभी पोलिग बूथों के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डिंडोरी जनपद में मतदान संपन्न कराने के लिए 10 सेक्टर बनाए गए हैं जिसमें 185 बूथों में मतदान होगा। इसी प्रकार अमरपुर जनपद के तहत 7 सेक्टर बनाए गए हैं जिनमें 104 पोलिंग बूथों पर चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी । दूसरे चरण के मतदान के लिए दोनों ही जनपदों में 1500 अधिकारी कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।दोनों ही जनपदों में चुनाव के लिए मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं।
सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमन ने बताया कि सभी सेक्टरों और पोलिंग बूथों में अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण के उपरांत ड्यूटी लगाई गई है। प्रशासन चुनाव को लेकर सतर्क और सजग है किसी भी प्रकार की आकस्मिक व्यवस्था को निर्धारित करने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है।