डिंडोरी 80 और अमरपुर में 80.05 प्रतिशत मतदान

Listen to this article

पंचायत और जनपद में जीते नये चेहरे

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 जुलाई 2022, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन व्यवस्था के तहत दूसरे चरण में शुक्रवार को डिंडोरी के 185 और अमरपुर के 104 मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। डिंडोरी में 80 और अमरपुर में 80.01 फीसदी मतदाताओं ने चुनाव में भागीदारी निभाई, दोनों जनपदों में चुनाव संपन्न कराने के लिए 1576 कर्मचारी तैनात किए गये थे। जिन्हें डिंडोरी और अमरपुर जनपद क्षेत्र में निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की जिम्मेदार सौंपी गई थी।


गौरतलब है कि दोनों जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत की तीन सीटों के लिये वोटिंग की गई। जिले के सबसे हाई प्रोफाइल सीट क्रमांक 1 से ज्योति प्रकाश धुर्वे की जीत लगभग तय हो गई है। खबर यह है कि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष डिंडोरी सुशील राय अपने प्रतिद्वंद्वी राकेश परस्ते से चुनाव हार गये हैं। वही पत्रकार संतोष चंदेल ने जनपद की सीट पर जीत दर्ज करवा दी है। देवरा, अजवार,छिवली, बटौन्धा,औरई सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों में नये चेहरों ने बतौर सरपंच आमद करवा दी है।

गौरतलब है कि डिंडौरी जनपद क्षेत्र की 70 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए मतदान हुआ।यहाँ 20 जनपद सदस्य के साथ 299 पंच के लिए भी वोट डाले गये हैं। डिंडौरी जनपद क्षेत्र में 42 संवेदनशील मतदान केंद्र निर्धारित किए गए थे, जहां विशेष सुरक्षा व्यवस्था थी। इसी तरह अमरपुर जनपद क्षेत्र के 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद, 177 वार्ड पंच के और 12 जनपद सदस्य क्षेत्र के लिए भी मतदान हुआ है। विदित होवे कि दोनों जनपद क्षेत्र में बड़ी संख्या में पंच पद के उम्मीदवार निर्विरोध भी निर्वाचित हो चुके हैं। डिंडौरी जनपद क्षेत्र में कुल एक लाख 1007 मतदाता में 49923 पुरुष और 51081 महिला मतदाता हैं। जिनमे 80.9 प्रतिशत पुरुष और 79.01 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। जबकि अमरपुर जनपद क्षेत्र में कुल 54594 मतदाताओं में से 26802 पुरुष और 27792 महिला मतदाता हैं। इनमें से 81.06 फीसदी पुरुष और 79.03 महिलाओं ने मताधिकार का उपयोग कर ग्राम सरकार के गठन में भूमिका निभाई है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000