
वैभव परस्ते ने सरपंच पद पर विजय हासिल की
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जुलाई 2022, एनएसयूआई के युवा नेता वैभव परस्ते ने कड़े मुकाबले में डिंडोरी जनपद क्षेत्र की कूड़ा पंचायत से सरपंच पद का चुनाव जीत लिया है।
देर रात तक चली मतगणना के बाद सर्वाधिक मत पाकर वैभव पंचायत के सरपंच चुने गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने निकटतम प्रत्याशी मंगल परस्ते के साथ काटे की टक्कर में वैभव ने जीत हासिल की है। गौरतलब है वैभव डिंडोरी के प्रतिष्ठित परस्ते परिवार से है, जिनकी प्रारंभिक शिक्षा मदर टेरेसा स्कूल डिंडोरी में हुई है, पिछले दिनों वकालत की शिक्षा पूर्ण करने वाले वैभव कृष्ण परस्ते छात्र राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे है। छात्र हित के लिए संघर्ष करने वाले इस युवा हाथ में अब कूड़ा पंचायत की बागडोर मतदाताओं ने सौंप दी है। वैभव की जीत पर बड़ी संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाइयां प्रेषित की है।