
देवरा सरपंच बने प्रेम सिंह धुर्वे, ऐतिहासिक रहा विजय जुलूस
पंचायत में जमकर मना जश्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 जुलाई 2022, जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत देवरा में नवनिर्वाचित युवा सरपंच प्रेम सिंह धुर्वे को समर्थकों ने भारी बहुमत से विजयी बनाया, विजय घोषित होने के बाद प्रेम सिंह धुर्वे ग्राम पंचायत देवरा के उप ग्राम बिचारपुर पहुंचे जहां समर्थकों ने प्रेम सिंह का जोरदार स्वागत किया वहीं गृह ग्राम किसान टोला में भी समर्थकों ने सरपंच बने प्रेम सिंह का स्वागत किया जिसके बाद मुख्यग्राम देवरा पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने ग्राम सरकार निर्वाचित हुए प्रेम सिंह का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।
गांव के बुजुर्ग व माता बहनों से प्रेम सिंह ने घर घर पैदल घूम कर पैर छूकर आशीर्वाद लिया और ग्राम विकास में ईमानदारी पूर्ण कार्य करने का भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत देवरा में सरपंच पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिनमें 6 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और प्रेम सिंह भारी बहुमत से जीते हैं। हार का सामना करने वाले प्रत्याशियों में सुमन परते, त्रिलोक सिंह पट्टा, कुंजन सिंह गोविंद सिंह, हेमलता, झांमी बाई भवेदी शामिल है।प्रेम सिंह के समर्थन में ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया, कि बैंड और डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में थिरकते ग्रामवासियों ने जुलूस में खुशी का इतिहास ही रच डाला हो ऐसा लगा।

नवनिर्वाचित ग्राम सरकार के मुखिया बने प्रेम सिंह की रैली हंस नगर साकेत नगर भी पहुंची जहां भी सभी ने प्रेम सिंह धुर्वे का जोरदार स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

ग्राम पंचायत देवरा जिला मुख्यालय से सटी हुई पंचायत है जिसमें बड़ी संख्या में शहरी मतदाता भी शामिल है। वहीं पंचायत में जिला मुख्यालय के लोगों का भी हमेशा दखल रहता है जिसके चलते इस पंचायत का चुनाव सामान्य चुनाव से कुछ अलग रहता है। इस बार भी काफी प्रयास किए गए पर धनबल के चलते सरपंच पद पर लगा दाव ग्रामीणों ने खारिज कर दिया और बड़ी बढ़त के साथ सामान्य आर्थिक स्थिति वाले प्रत्याशी का चयन कर साफ़ कर दिया गांव की सरकार ग्रामीण की मंशा से बनेगी बाहरी लोगों का दखल पंचायत ने नहीं होगा। इसी के चलते विजय जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं घंटो थिरकते रहे। सरपंच पद की जीत पर निकले इस विजय जुलूस की चारों ओर चर्चा है वहीं ग्रामवासियों के निर्णय को भी सभी तरफ सराहा जा रहा है।
 
					 Listen to this article
 Listen to this article



