सड़क, पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लगाया कारोपानी में जाम

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 5 जुलाई 2022, जबलपुर अमरकंटक मार्ग पर जनपद बजाग अंतर्गत ग्राम कारोपानी में सड़क, पानी की मांग पूरी नही होने से गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे सड़क पर झाड़ियां और पत्थर रखकर जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।

सड़क जाम होने के चलते जबलपुर से अमरकंटक जाने और आने वाले वाहनों का जमावड़ा लग गया। जानकारी के अनुसार ग्राम करोपानी के बैगान टोला में जनजाति समाज के लगभग 40 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके टोला में न तो सड़क है और न ही पेयजल की व्यवस्था है। बतलाया गया है कि जनप्रतिनिधियों सहित विधायक से भी समस्या के समाधान की मांग की बार करने के बाद भी अभी तक कोई पहल नही की गई है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने चकाजाम कर मंगलवार को प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जाम की सूचना लगते ही कोतवाली प्रभारी SDOP आकांशा उपाध्याय, तहसीदार, कोतवाली प्रभारी CK सिरामे मौके पर पहुंचे और समझाईश दी है। लेकिन समझाइश के बाद भी ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे।

सीईओ ने दिया आश्वासन

अपनी मांग पर अडे ग्रामीणों को जनपद सीईओ, बजाग और पीएचई विभाग के एसडीओ ने लिखकर आश्वासन दिया कि चुनाव पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण और नल जल योजना का कार्य प्रारंभ करवाया जावेगा। जिसके बाद ग्रामीण मान गए और सड़क से जाम हटा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000