टूटी खपरैल छत और कांपती दीवार के अंदर होगा मतदान

Listen to this article

प्रशासन के खोखले दावे,जर्जर भवन को बनाया वोटिंग केंद्र

समनापुर के माधोपुर में हाल बेहाल

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2022, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में तंदुरुस्त भवनों में मतदान की सभी तैयारियों के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इसकी बानगी समनापुर जनपद अंतर्गत माधोपुर मतदान केंद्र क्रमांक -15 में देखा जा सकता है। जहाँ पूरी तरह जर्जर हो चुके वनवासी सेवा मंडल द्वारा संचालित प्राथमिक शाला के खपरैल भवन में कल मतदान कराया जाना है। यह भवन टूटी टीन और सुराख छत से सीधे सूरज के दर्शन करता है। इसके साथ ही कांपती दीवारें भूकंप की याद दिलाती हैं। बाबजूद इसके इसी उम्रदराज़ केंद्र पर ग्रामीण मतदान करेंगे और पंचायत राज में यह बूढ़ा भवन अमर हो जावेगा।
यदि मतदान और गणना के दौरान बारिश होगी तो मतदाताओं को टपकते पानी में लोकतंत्र की लाज बचानी पड़ेगी। जबकि मतगणना में तो मतों को भी स्नान लाभ हो जावेगा। सीधे तौर पर कहे तो मतदान प्रक्रिया प्रभावित भी हो सकती है। ताज्जुब की बात यह है कि दो कमरों वाले इस टुटले भवन में विद्युत व्यवस्था भी नहीं है जिसका अस्थाई निदान पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
पंचायत के जिम्मेदार लोगों का कहना है माधोपुर में कोई भी शासकीय भवन उपलब्ध नहीं होने की दशा में बनवासी सेवा मण्डल के खस्ताहाल भवन में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है।बतलाया गया है कि वर्षा के मद्देनजर तिरपाल आदि की व्यवस्था की जावेगी।लेकिन मतदान केंद्रों पर माकूल व्यवस्था नही होने से प्रशासन की लापरवाही प्रतीत होती है।जबकि प्रशासन ने सभी बैठकों में चमाचम व्यवस्थाओं के दावे किये थे,जिनकी मैदानी हकीकत से पर्दा उठ गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000