बैगाओं पर कोपभाजन, नेताओं को अभयदान

Listen to this article

करोपानी में चक्काजाम के बाद प्रशासन की कार्यवाही

बैगाओं पर दर्ज FIR पर उठे सवाल, भेदभाव के आरोप

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 जुलाई 2022, सड़क और पानी की मांगों को लेकर मंगलवार को अमरकंटक मार्ग पर चक्काजाम एवं प्रदर्शन कर रहे बैगा आदिवासियों के विरुद्ध प्रशासन की शिकायत पर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।प्रशासन ने प्रदर्शन में शामिल छह बैगा महिला पुरुषों को उपद्रवी क़रार दिया है और इनके विरुद्ध कोतवाली में धारा 341,154 के तहत मामला भी दर्ज करवा दिया है। प्रशासन द्वारा लिखित शिकायत पत्र में सड़क और पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोरेलाल पिता समरू, दीपा पिता गोरेलाल,डममा पिता मंगल, विश्राम पिता डममा, देव सिंह पिता लक्ष्मण, अमर सिंह पिता टंटू सभी जाति बैगा को उपद्रवी की संज्ञा देते हुये लेख किया है कि इनके द्वारा मंगलवार दिनांक 5 जुलाई को जबलपुर अमरकंटक हाईवे मार्ग को ब्लॉक कर चक्काजाम किया था, जिससे रास्ता अवरुद्ध हुआ और लोक शांति भंग हुई है। जिसके एवज में सभी बैगा उपद्रवियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

अब सवाल यह है कि 7 जुलाई गुरुवार को शाहपुर में डिंडोरी अमरकंटक राजमार्ग पर चक्काजाम करने वाले वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नही की गई थी? जबकि मौके पर कलेक्टर रत्नाकर झा, SP संजय सिंह, ADM अरुण विश्वकर्मा भी पहुंचे थे और इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों के सामने देर रात तक चक्काजाम किया था। वहीं अपनी मौलिक मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले विशेष संरक्षित जनजाति समूह के बैगा आदिवासियों को कार्रवाई का शिकार बना दिया गया। जिससे प्रशासनिक भेदभाव और दबाब के आरोप सार्वजनिक हो रहे हैं।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000