सरकारी आयोजन में प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग, व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही ??
सिंगल यूज प्रोडक्ट का उपयोग कर सड़क किनारे फेंका
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 जुलाई 2022, सरकार द्वारा 1 जुलाई से प्रदेश में सिंगल यूज सामग्री और अमानक पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। जिसके चलते पिछले दिनों जिला मुख्यालय में कार्यवाही करते हुए कई कारोबारियों से जूर्मना वसूला गया और आगे प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग और बिक्री न किए जाने की हिदायत दी गई। किन्तु अचरज की बात यह है कि इसके बाद भी जिले में इनका कारोबार किया जा रहा है और शासकीय अधिकारी इस बढ़ावा दे रहे है, जिनके विरूद्ध किसी तरह की कार्यवाही का प्रावधान शायद नहीं है। शासन के नियम विरूद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए।
1 जुलाई से शासन द्वारा प्रतिबन्ध के बाद भी जिला मुख्यालय में सरकारी अधिकारी ही सरकारी आयोजनों में प्रतिबन्ध सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। इसकी बानगी जनपद कार्यालय डिंडोरी के बाजू में कृषि कार्यालय और कोतवाली के सामने देखी जा सकती है। सूत्र बतलाते हैं कि कल हुये सामूहिक विवाह में भोजन के दौरान इन प्रतिबंधित सामग्री का उपयोग किया गया और बगैर इनको ठिकाने लगाये, सड़क किनारे फेंक दिया गया। अब यहाँ इन जानलेवा सामग्री से मवेशियों को खतरा हो सकता है। गौरतलब है कि इसी मार्ग से रोजाना कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी गुजरते हैं और आयोजित कार्यक्रम में भी कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे तब भी खुलेआम प्रतिबन्ध सामग्री का उपयोग किया गया जो कि शासन के नियमों के विरूद्ध है। जिला प्रशासन को शासकीय आयोजनों में इस तरह की सामग्री पर रोक लगाए जाने हेतु कार्यवाही की जानी चाहिए।