जीत की अधिकारिक घोषणा के बाद लगा चुनावी अटकलों पर विराम, विजयी जिला सदस्यों की हुई घोषणा

Listen to this article

जनपदो एवं जिला पंचायत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और उप सरपंच चुनने की कवायद तेज

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 जुलाई 2022, (प्रकाश मिश्रा) पिछले 1 माह से पंचायती राज चुनाव को लेकर चल रही गहमागहमी और चुनावी अटकलों पर विजेता प्रत्याशियों की घोषणा के बाद विराम लग गया। ज्ञात हो कि जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 3 चरणों में संपन्न कराए गए जिनके अंतिम परिणामों की घोषणा 14 एवं 15 जुलाई को जिला मुख्यालय में की जानी थी। 14 जुलाई को पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्यों के विजेता प्रत्याशियों को जीत की आधिकारिक घोषणा तहसील स्तर पर हो चुकी है। साथ ही विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वही 15 जुलाई को जिला पंचायत की 10 सीटों पर हुए मतदान की अंतिम आधिकारिक घोषणा कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर झा की उपस्थिति में की गई सभी जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

विजयश्री हासिल करने के बाद उत्साहित विजेता प्रत्याशियों ने आम जनता की समस्याओं को तत्परता एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पूरा करने की बात कही।

पंचायत चुनाव में जनपदों एवं जिला पंचायत की सीटों पर विजेता प्रत्याशियों की अधि कारिक घोषणा के बाद अब जिले की सभी सातों जनपदों एवं जिला पंचायत में अध्यक्षों के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है ।अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवार अन्य जनपद सदस्य एवं जिला सदस्यों को अपनी टीम में शामिल किए जाने के हर संभव प्रयास जारी कर चुके हैं ।फिलहाल अटकलों का दौर जारी है अंतिम फैसला आने वाले कुछ ही दिनों में साफ होकर सामने आ जाएगा

जिला पंचायत सदस्यों की घोषणा

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -1
ज्योति धुर्वे 19191
देवबती वाले 6618

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -2

अंजू व्यवहार 11986
रोशनी गवले 5567

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -3

प्रीतम मरावी 7454
सिया पट्टा 5843

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -4

हेमवती 13530
सविता सिहारे 10418

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -5

हीरा देवी परस्ती 18970
वृंदा परस्ते 7962

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -6

वीरेंद्र बबलू परस्ते 10605

मानस मसराम 4293
रामकृपाल मरकाम 4210

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -7

रूदेश परस्ते 21770
भुवनेश्वर हस्तपुरिया 6901
अमरजीत सलूजा 5372

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -8

शगुन कुसराम 14833
कृष्ण उरैती 14330

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -9

चैन सिंह भवेदी 7296
बंदना मंडावी 5715

जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक -10

रेखा आर्मो 12185
सुकलवती 8588

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000