
विश्व युवा दिवस पर लीड कॉलेज में इग्नू इंडक्शन मीटिंग आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2022, विश्व युवा कौशल दिवस व स्किल इंडिया मिशन की 7वीं वर्षगांठ पर शासकीय चंद्रविजय कॉलेज में इग्नू इंडक्शन मीटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक इग्नू केंद्र जबलपुर सौमासी श्रीनिवासन, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. विवेक श्रीवास्तव और प्राचार्य चंद्रविजय कॉलेज डॉ. सुभाष बर्मन, प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान डिंडौरी रमेश कुमार मरावी, अध्ययन केंद्र के समन्वयक शिव प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर इग्नू व कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में इग्नू पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए तत्काल प्रवेश शिविर का भी आयोजन किया गया।डॉक्टर श्रीनिवासन ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के पास एक अतुलनीय युवा जनसंख्या है, जिससे आने वाले समय में सामाजिक आर्थिक विकास को जोरदार बढावा मिल सकता है।उन्होंने कहा कि देश में अभी करीब 60.5 करोड लोग 25 वर्ष से कम आयु के हैं और रोजगार के लिए उपयुक्त कौशल प्राप्त करके आबादी का यह युवा हिस्सा परिवर्तन का प्रतिनिधि हो सकता है। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन, कॉलेज स्टाफ सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने भाग लिया।इस दौरान डिंडौरी इग्नू अध्ययन केंद्र के सामान्य समन्वयक श्री मिश्रा ने इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की जानकारी देते हुए प्रवेश योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जन शिक्षण संस्थान व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र को विस्तार केंद्र बनाए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संस्थान के इग्नू विस्तार केंद्र के प्रभारी सुनील झारिया ने जन शिक्षण संस्थान के बारे में संक्षिप्त परिचय कराते हुए गतिविधियों संस्थान परिसर में इग्नू के विस्तार केंद्र स्थापित किए जाने के उद्देश्य पर पर प्रकाश डाला। उन्होंने संचालित प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की जानकारी देने के साथ युवाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार स्थापित के लिए प्रेरित किया। लेखाकार रीता मिश्रा ने कहा कि भारतीयों के पास उद्यमिता का गुण जन्मजात होता है। उन्होंने कहा कि स्किल से संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के तहत 16 से 31 जुलाई तक संस्थान द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाएगा। युवाओं से इस अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लेने की अपील की गई। कार्यक्रम में मॉडल कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर डॉरविन्द्र साकेत, विपिन दुबे, मूलचंद साहू सहित अन्य शिक्षक उपस्थिति रहे।