जल जीवन मिशन के कार्याें में लापरवाही बतरने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी : कलेक्टर
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 जुलाई 2022, कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने बुधवार को सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्याें की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2020-21 के निर्माण कार्याें को गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूर्ण करें।
जल जीवन मिशन के कार्याें में लापरवाही बतरने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर श्री झा ने बैठक में योजनवार कार्यप्रगति की समीक्षा की और कार्य की धीमी प्रगति वाले फर्माें को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत 2020-21 के स्वीकृत कार्याें को 15 दिवस में गुणवत्तापूर्वक पूरा करने को कहा है, जिससे लोगों को पर्याप्त पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके। आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री शिवम सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार मौजूद थे।