प्रांतीय निकाय के आव्हान पर धरना प्रदशर्न हेतु पेंशनर्स भोपाल रवाना
पेंशनरों के लंबित डी.ए. तथा एरियर्स सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर भोपाल में जंगी प्रदर्शन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 जुलाई 2022, (प्रकाश मिश्रा) पेंशनर्स एसो. के जिलाध्यक्ष रामगोपाल तिवारी के नेतृत्व में प्रांतीय निकाय के आव्हान पर दीघार्वधि से लंबित डी.ए. तथा एरियसर् के भुगतान सहित 10 सूत्रीय मांगो को लेकर भोपाल में 21 जुलाई को आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदशर्न एवं रैली हेतु डिण्डौरी जिले के पेंशनर्स 20 जुलाई को रवाना हुए।
संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद अवधिया ने बताया कि जिले से डिण्डौरी, बजाग, करंजिया, समनापुर शहपुरा के साथी डिडौरी से आकाश टेवल्स की बस से रात्रि 9 बजे भोपाल के लिए रवाना हुए हैं। इसी प्रकार अमरपुर से ब्लाक अध्यक्ष शेखर चंद्रोल तथा मेंहदवानी से ब्लाक अध्यक्ष फुन्दीलाल साहू के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय से रवाना हुए तथा कुछ साथी रेल मार्ग से भी भोपाल पहुंचेगे।
ज्ञात हो कि प्रदेश भर के पेंशनर्स उन्हें मिलने वाले डी ए तथा एरियर के भुगतान के साथ ही 10 अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा मान्यता प्राप्त कमर्चारी संगठनों के पदाधीकारियों द्वारा डिण्डौरी से रवाना होने वाले जत्थे को तिलक लगाकार शुभकामनायें प्रदान कर रवाना किया गया।
पेंशनरों ने बताया कि भोपाल में धरना प्रदर्शन के पश्चात् पेंशनर्स दल उज्जैन जाकर महाकाल को भी पेंशनरो की पीड़ा से अवगत कराएगा तथा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी करेंगे।