शाला परिसर में जन अभियान परिषद के द्वारा किया गया पौधारोपण
कमलेश पाठक बजाग
जन अभियान परिषद के नगर प्रस्फुटन समिति के द्वारा विद्यालयों में पौधारोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 जुलाई 2022, बजाग जिला समन्वयक बी एस गहलोत विकासखंड समन्वयक अंजू दुबे के निर्देशानुसार हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा विकास प्रस्फुटन समिति को अधिक से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया उसी लक्ष्य को देखते हुए नगर विकास प्रस्फुटन समिति बजाग के द्वारा शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बजाग रैयत मे शिक्षिकाओं और छात्रों के साथ पौधारोपण किया गया।जन अभियान परिषद के नगर विकास प्रस्फुटन समिति बजाग के द्वारा लगातार पौधारोपण कर लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं पौधारोपण को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिससे कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जा सके प्रस्फुटन नगर समिति के द्वारा इस अभियान को लगातार चलाकर अधिक से अधिक पौधारोपण कर रही है। जिससे निश्चित ही पर्यावरण का संतुलन भी बना रहेगा और अच्छी बारिश भी होगी और लोगों को शुद्ध हवा भी मिलता रहेगा इसी संकल्प को ध्यान में रखकर प्रस्फुटन समिति के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।समिति के द्वारा पौधारोपण कर सुरक्षा के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है l
आज पौधारोपण अभियान में उपस्थित प्रतिभागियों में दिगंबर पाठक, सुरेंद्र बढ़गईया, वेशण प्रसाद साहू, शिक्षिका सीता दास मानिकपुरी के साथ स्कूल की छात्राओं सहित अन्य लोग शामिल रहे।