विधवा महिला के बैंक खाते से एक लाख रुपए गायब
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, अमरपुर, डिंडौरी, 25 जुलाई 2022, जनपद मुख्यालय अमरपुर की निवासी सुनीता बाई कछवाहा द्वारा पुलिस चौकी अमरपुर में आवेदन देकर बतलाया कि उक्त महिला का बैंक खाता क्रमांक xxxxxxx483 भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमरपुर में हैं। जिस बैंक खाते में पति बाबू राम की आकस्मिक मृत्यु उपरांत शासन से 2 लाख रुपए 12/08/2020 को जमा करवाए गए थे। इस खाते से सुनीता बाई द्वारा 26/08/2020 को आहरण किया गया। राशि आहरण करते वक्त क्योस्क बैंक संचालक के हस्ताक्षर कराने कहा गया, कारण कि महिला अंगूठा लगाती हैं। क्योस्क बैंक संचालक के हस्ताक्षर उपरांत राशि 1 लाख रुपए का बैंक द्वारा भुगतान कर दिया गया। महिला द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर में इस माह जब पूछने गई कि दूसरी किस्त कब मिलेगी, तब जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि पूरी राशि 2 लाख रुपए एक साथ जमा हो गई हैं। तब महिला ने बैंक से जानकारी ली तब उसे पता चला कि 29/08/2020 को 1 लाख रुपए का आहरण और हो चुका हैं।
इस संबंध में महिला द्वारा 29/08/2020 को उसके द्वारा राशि नहीं निकालने की लिखित सूचना 12/07/2022 को स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक को दी गई। परंतु कोई कार्यवाही न होने पर 21/07/02022 को पीड़ित महिला द्वारा पुलिस चौकी अमरपुर में लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाही की मांग की गई हैं।
गौरतलब है कि अशिक्षित और गरीब लोगों को मूर्ख बनाकर इस तरह से उनका धन हड़पने की कई घटनाएं जिले में देखी जाती है। जिन पर बैंकों द्वारा कार्यवाही न करने और जिम्मेदार अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते इस तरह का फर्जीवाड़ा करने वालों के हौसले बुलन्द है और गरीब, आदिवासी और अशिक्षित लोगों का शोषण हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन को गंभीरता से कार्यवाही करने की जनापेक्षा है।